मंगलवार, 23 अगस्त 2011

गुणवत्ता प्रबंध प्रणाली प्रलेखन (QMS documentation)


अंतर्राष्ट्रीय मानक आईएसओ ९००१:२००८ गुणवत्ता प्रबंध प्रणाली मानक में वर्णित अपेक्षाओं के अनुसार गुणवत्ता प्रबंध प्रणाली प्रलेखन (QMS documentation) में क्या शामिल किया जाना जरुरी है?
अंतर्राष्ट्रीय मानक आईएसओ ९००१:२००८ गुणवत्ता प्रबंध प्रणाली मानक के पैरा ४.२.१ में वर्णित अपेक्षाओं के अनुसार गुणवत्ता प्रबंध प्रणाली प्रलेखन (QMS documentation) में निम्न प्रलेखन शामिल किये जाने जरुरी हैं :-
- गुणवत्ता नीति का प्रलेखित वक्तव्य (Quality policy)
- गुणवत्ता लक्ष्यों का प्रलेखित वक्तव्य (Quality objectives)
- गुणवत्ता नियमावली (Quality manual)
- मानक द्वारा चाही गई प्रलेखित छ: कार्यविधियाँ
- मानक द्वारा चाहे गए अभिलेख (records)
- संस्था प्रक्रियाओं की प्रभावी आयोजना, संचालन और नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए संस्था द्वारा तय किये गए आवश्यक दस्तावेज (documents ) और आवश्यक अभिलेख (records)

इस लघु लेख में दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी? कृपया अपनी प्रतिक्रिया से अवगत करायें.

शुभकामनाओं सहित,

केशव राम सिंघल

साभार - केशव राम सिंघल व डा. दिव्या सिंघल द्वारा संपादित ' आईएसओ ९००१:२००८ गुणवत्ता प्रबंध प्रणाली पर प्रश्नोत्तर संदर्शिका', जिसे प्राप्त करने के लिए निम्न लिंक देखें -

http://iso9001awareness.blogspot.com/2011/07/management-systems-awareness.html

हिंदी में आईएसओ 9001 गुणवत्ता प्रबंध प्रणाली पर जानकारी देने वाला पहला ब्लॉग ....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें