शुक्रवार, 24 जून 2011

अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता मानक कब-कब प्रकाशित हुए?

पहली बार 'गुणवत्ता प्रबंध प्रणाली' के अंतर्राष्ट्रीय मानक सन १९८७ में प्रकाशित हुए, फिर जुलाई १९९४ में संशोधित हुए थे. पुन: संशोधित गुणवत्ता प्रबंध प्रणाली के मानक १५ दिसंबर २००० को प्रकाशित हुए. १५ दिसंबर २००० को अंतर्राष्ट्रीय मानक संस्था 'International Organization for Standardization ' (जिसे संक्षेप में हम आईएसओ कहते हैं) द्वारा गुणवत्ता प्रबंध प्रणाली के लिए आईएसओ ९००० मानक श्रृंखला का प्रकाशन एक प्रमुख घटना रही, जिसके अंतर्गत निम्न तीन मानक प्रकाशित किये गए थे -
(१) आईएसओ 9000 :2000 , गुणवत्ता प्रबंध प्रणालियाँ - मूल सिद्धांत (आधारभूत तत्व) और शब्दावली
(२) आईएसओ 9001 :2000 , गुणवत्ता प्रबंध प्रणालियाँ - अपेक्षाएं
(३) आईएसओ 9004 :2000 , गुणवत्ता प्रबंध प्रणालियाँ - निष्पादन सुधारों के लिए मार्गदर्शन

आईएसओ 9000 :2000 , गुणवत्ता प्रबंध प्रणालियाँ - मूल सिद्धांत (आधारभूत तत्व) और शब्दावली का नया संस्करण सन 2005 में आईएसओ 9000 :2005 , गुणवत्ता प्रबंध प्रणालियाँ - मूल सिद्धांत (आधारभूत तत्व) और शब्दावली मानक के रूप में प्रकाशित हो गया है.

'आईएसओ 9001 :2008 , गुणवत्ता प्रबंध प्रणालियाँ - अपेक्षाएं' मानक का चतुर्थ संस्करण है तथा यह तृतीय संस्करण (आईएसओ 9001 :2000 , गुणवत्ता प्रबंध प्रणालियाँ - अपेक्षाएं) मानक को निरस्त करता है. आईएसओ 9001 :2008 मानक गुणवत्ता प्रबंध प्रणाली का प्रमाणीकरण मानक है, जिसके लिए संस्थाएं प्रमाणीकरण ले सकती हैं.

आईएसओ 9004 :2000 मानक भी संशोधित हो गया है तथा नवीनतम मानक सन २००९ में आईएसओ 9004 :2009 प्रकाशित हो गया है.

इस लघु लेख में दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी? कृपया अपनी प्रतिक्रया से अवगत करायें.

शुभकामनाओं सहित,

केशव राम सिंघल

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें